हाथरेस केस : आरोपियों के परिजनों से मिलने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह
निर्भय के आरोपियों को बचाने के लिए की थी केस की पैरवी, अब हाथरेस केस के आरोपियों को बचाने के लिए केस लड़ेंगे एडवोकेट एपी सिंह
लखनऊ। आठ साल तक चर्चा में रहे निर्भय केस में आरोपियों की तरफ से केस की पैरवी करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह हाथरस जिले के चंदपा थानाक्षेत्र में दलित युवती से कथित गैंगरेप व हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए युवकों के परिजनों को मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के परिवार से मुलाकात करके घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिवार ने अपनी पूरी बात बताई है। उसको लेकर अलग से विचार विमर्श किया जाएगा। घटना के बाद से ही लगातार इस मामले को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। हम एसआईटी की जांच से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उधर, शुक्रवार को आरोपियों के परिवारों से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा मानवेंद्र सिंह ने कहा कि चारों युवकों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संदीप, रवि और रामू के परिवार वालों से मिला हूं। इनकी हालत देखने के बाद यह साफ है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस केस में आरोपितों के साथ पीडि़त परिवार का भी नार्को टेस्ट हो जाए तो सब साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चारों आरोपितों के लिए अधिवक्ता एपी सिंह का खर्च क्षत्रिय महासभा देगी।