हाथरस में नकली घी की फैक्टरी पकड़ी, भरे जाते थे अमूल, मधुसूदन और पारस ब्रांड के पैकेट
लखनऊ। जिला हाथरस की सादाबाद कोतवाली के पास पकड़ी गई नकली देसी घी की फैक्टरी में अमूल, मधुसूदन व पारस ब्रांड के पैकेटों में यहां तैयार घी भरा जाता था। एफडीए की टीम की छापामारी के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। टीम ने मौके से वनस्पति घी, रिफाइंड, एसेंस, पैकिंग मशीन, गैस सिलेंडर व नामचीन कपंनियों के रैपर व पाउच आदि बरामद किए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह ने बताया कि सादाबाद के तहसील मार्ग पर एक बंद मकान में यहीं के सौरभ अग्रवाल नकली देसी घी बनाने की फैक्टरी रहे थे। टीम ने मौके से दो टिन रिफाइंड, तीन टिन वनस्पति घी, एक बोतल देसी घी बनाने का एसेंस, गैस सिलेंडर, घी पैक करने की मशीन बरामद की। इसके अलावा अमूल के नाम से पैक देसी घी के 21 पैकेट, मधुसूदन ब्रांड के आठ पैकेट, पारस ब्रांड का एक टिन घी बरामद किया गया।
फैक्ट्री संचालक को बुलाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वह मौके पर नही आया। संचालक के पिता मौके पर पहुंचे थे, लेकिन सीने में दर्द का बहाना बनाकर वहां से निकल गए। मामले की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार राकेश चंद्रा भी मौके पर पहुंच गए। टीम ने नकली घी बनाने के सामान मिलने वाले स्थान को पूरी तरह से सील कर दिया है।