लुधियाना (दीपक साथी)। फिरोजपुर रोड स्थित बद्दोवाल में सरकारी स्मार्ट स्कूल का लेंटर गिरने से महिला टीचर रविंदरपाल कौर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिए। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट के जरिए घटना पर दुख जताया है। बताया जा रहा है कि जिस कमरे का लेंटर गिरा, उसमें चार टीचर बैठी हुई थीं। तीन टीचरों नरिंदर जीत कौर, इंदू रानी व सुरजीत कौर को एनडीआरएफ की टीम ने मलवे के नीचे से निकालकर तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जिले की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और स्कूल को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल की इमारत की हालत खस्ता है और घटना के समय दूसरी मंजिल पर मरम्मत का काम चल रहा था। इसी बीच दूसरी मंजिल का लेंटर गिर गया। जिससे निचली मंजिल भी गिर गई। सूचना मिलते ही सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी स्कतूल में पहुंचे। उन्होंने शिक्षा मंत्री व मौजूदा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। बिट्टू ने कहा कि उन्होंने अपनमे राजनीतिक कैरियर में पहली बार स्कूल का लेंटर गिरते देखा है। मामले में लापरवाह अधिकारी पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।