स्कूल की हेड टीचर को हुआ कोरोना
लुधियाना (राजकुमार साथी)। चेत सिंह नगर के सरकारी प्राइमरी स्कूल की हेड टीचर को कोरोना हो गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई। स्कूल में दो शिफ्टों में कुल 448 बच्चे पढ़ रहे हैं। डिप्टी डीईओ ने भी स्कूल की हेड टीचर के पाजीटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने सेहत विभाग को सूचित कर दिया है। अब सेहत विभाग की ओर से अगला कदम उठाया जाएगा।