एडीजीपी आरएन ढोके की निगरानी में होगी हत्याकांड की जांच
अमृतसर (सुरिंदर कुमार)। शिव सेना के नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस कमिश्नर एपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डीसीपी डिटेक्टिव की अगवाई में बनी एसआईटी में एडीसीपी1, एडीसीपी 2, एंटी गैंगस्टर व सीआईए इंचार्ज को शामिल किया गया है। एडीजीपी आरएन ढोके इस जांच की निगरानी करेंगे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अभी तक एफआईआर में संदीप सिंह का नाम ही शामिल किया गया है, लेकिन जांच के दौरान अगर कोई और नाम सामने आता है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि संदीप सिंह किस संगठन के साथ जुड़ा था। मोबाइल से मिली तस्वीरों से फिलहाल केवल यही पता लग पाया है कि वह सेल्फ मोटिवेटेड था। अभी तक कई गैंगस्टर इस घटना की जिम्मेदारी ले रहे हैं, लेकिन उन सभी वीडियो की जांच की जा रही है। उनका रिव्यू होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।