सवा करोड़ की लागत से बनेंगी गुरबचन नगर व गिल कालोनी की गलियां

Share and Enjoy !

Shares

सवा करोड़ की लागत से बनेंगी गुरबचन नगर गिल कालोनी की गलियां

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी पार्षद ममता आशू ने किया उद्घाटन

लुधियाना (राजकुमार साथी) वार्ड नंबर 31 के तहत पड़ती गुरबचन कालोनी, गिल कालोनी और न्यू सुंदर नगर में करीब सवा करोड़ रुपए से बनने वाली गलियों को पक्का करने का काम सोमवार को शुरू हो गया। वार्ड इंचार्ज सरबजीत सिंह सरबा की अगवाई में बीसपच्चीस साल के लंबे इंतजार के बाद इन गलियों का कायाकल्प होने जा रहा है। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी पार्षद ममता आशू ने इन विकास कार्यों का उद्घाटन किया। स मौके ममता आशू ने कहा कि यह गलियां बनाकर सरकार कोई एहसान नहीं कर रही, बल्कि यह आपका अधिकार है। क्योंकि जनता की ओर से दिए गए टैक्स से ही यह काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी ड्यूटी काम चालू कराना है, मगर उसकी क्वालिटी का ध्यान रखना आप लोगों की ही जिम्मेदारी है। वार्ड इंचार्ज सरबजीत सिंह सरबा ने बताया कि गुरबचन कालोनी में 68 लाख 14 हजार और गिल कालोनी में 52 लाख 35 हजार रुपए की लागत से इंटरलॉक वाली टाइलें लगाई जाएंगी। गिल कालोनी के साथ ही न्यू सुंदर नगर की एक गली भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गलियां करीब 20 साल पहले बस चुकी थीं, लेकिन आज तक कच्ची ही थीं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 31 की कोई भी गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *