सीएम बोले : परेशान होने की जरूरत नहीं है, समस्या हो तो बताएं
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान वीरवार की सुबह अचानक समराला तहसील में जा पहुंचे। यहां उन्होंने हो रहे कामकाज को चेक किया और कहा कि उनके निरीक्षण से परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि कोई समस्या हो तो उन्हें बताया जाए, ताकि उसका निस्तारण हो सके। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तहसील में दरपेश आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया। सीएम ने नाम, पते व फोन नंबर के साथ सभी शिकायतों को अपने PA को नोट भी करवाया और हल होने का आश्वासन भी दिया। गांव की जमीन का मुद्दा खड़े-खड़े सुलझाया
इस दौरान एक व्यक्ति गांव की जमीन की समस्या लेकर पहुंचा था। पुरानी सरकार की तरफ से बनाए गए नियम में दिक्कत को व्यक्ति ने सीएम के सामने रखा। लेकिन सीएम ने स्पष्ट कहा कि इसके लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं चाहिए। वह इसीलिए यहां आए हैं। तुम्हारा काम हो गया है, तुम जाओ। व्यक्ति मुख्यमंत्री का धन्यवाद करके वहां से चला गया। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सीएम भगवंत मान सीधा ही समराला तहसील के अंदर पहुंच गए। जहां वह तहसीलदार विकास अग्रवाल से मिले। उन्होंने लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने की नसीहत दी। उन्होंने इस दौरान उन्हें तहसीलदार की ताकत के बारे में समझाया कि उनकी कलम लोगों की सालों की समस्याओं को दूर कर सकती हैं। वहीं, सीएम मान ने स्पष्ट कहा कि वह यहां गलतियां निकालने नहीं आए हैं, अगर कोई समस्या है तो उन्हें बता सकते हैं। जिसके बाद तहसीलदार विकास अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि तहसील में पब्लिक टॉयलेट की दिक्कत है। जिसके बाद CM मान ने यह पॉइंट अपने पास नोट किया और वहां से चले गए।