शोरूम से लाखों के मोबाइल चुराने वाला गिरोह पकड़ा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। डाबा–लोहारा रोड पर शोरूम का शटर तोडक़र लाखों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को डाबा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवित्र सिंह ने बताया कि शेरपुर की फौजी कॉलोनी निवासी विकास रंजन उर्फ विकास (मूल निवासी गांव नरेई, जिला भोजपुर बिहार), सत्संग घर लोहारा के निकट रहने वाला निखिल सिंह (मूल निवासी गोंडा, यूपी) और ढंढारी कलां की न्यू दुर्गापुरी निवासी सूरज कुमार (मूल निवासी गांव नरही, थाना चांदी, जिला आरा बिहार) को पुलिस ने पकड़ लिया है। बंगाली नामक इनका चौथा साथी फिलहाल फरार है।
गिरोह ने झपटमारी की आठ–दस वारदातें करने की बात भी कबूली हैं। पकड़े गए चोरों से 12 नए मोबाइल, एक स्टीरियो, दो कैमरे, एक लेंज, एक फ्लैश, आठ चार्जर लीड समेत, दो चार्जर बिना लीड, राड तथा पेचकस बरामद किया गया।
इंस्पेक्टर पवित्र सिंह ने बताया कि इन लोगों ने 10 दिसंबर की रात डाबा–लोहारा रोड स्थित दलजीत इलेक्ट्रानिक शोरूम का शटर तोडक़र वहां से पांच लाख रुपये की कीमत के मोबाइल व अन्य सामान चोरी किया था। यह लोग झपटमारी भी करते हैं। इलाके में आठ–दस वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।