लुधियाना (राजकुमार साथी)। प्रशासन की ओर से सिधवां नहर को साफ सुधरा रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच लुधियाना पश्चिमी के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर वे पूजा सामग्री नहर में डालेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। अपनी थार पर एनाउंसमेंट करते हए विधायक ने कहा कि उनका मकसद है कि नहर का पानी नीला रहे और इसके किनारे पर सुबह-शाम सैर करने वालों को ताजी हवा मिले। उन्होंने कहा कि नहर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जो भी व्यक्ति इसमें कूड़ा या पूजा सामग्री डालता दिखाई दिया, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।