लाल घेरे की जमीन में रहते लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे लाल घेरे में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाएंगे। इसके लिए वे अंतिम समय तक लड़ते रहेंगे। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राहुल गांधी से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि खेती बिलों को रद कराने के लिए केंद्र सरकार पर दवाब बनाया जाएगा। सोमवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस मुद्दे पर बहस कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही मिशन लाल लकीर शुरू करेगी और वहां के निवासियों को उनकी मलकीयत वाली रिहायशी संपत्तियों के लिए सनद प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि कृषि कानून कृषि क्षेत्र को खत्म करने को लाए गए हैं। राज्य सरकार ऐसा नहीं होने देगी। पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि 19 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाने के फैसले को सार्वजनिक नहीं किया गया है। उधर, सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और सुखविंदर सिंह सुख सरकारिया 18 अक्टूबर को किसान संगठनों के साथ मिलकर उनका पक्ष जानेंगे। ताकि 19 के विशेष सत्र में उन्हें राहत देने वाला बिल लाया जा सके।