मैनेजर देता था नौकरी से निकालने की धमकी, इंश्योरेंस कंपनी की मुलाजिम ने किया सुसाइड
दो लाख का टारगेट एक दिन में पूरा करने का दवाब बना रहा था कंपनी का एरिया मैनेजर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली लडक़ी पर उसका मैनेजर एक दिन में दो लाख रुपए का टारगेट पूरा करने का दवाब बना रहा था। टारगेट पूरा नहीं होने पर मैनेजर उसे नौकरी से निकालने की धमकी देता था। इससे परेशान होकर युवती ने फ्लैट की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महर्षि वाल्मीकि नगर (ऋषि नगर) निवासी समिंदर कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी पुल्कित अरोड़ा एमएस इंश्योरेंस कंपनी के एरिया मैनेजर संजीव कुमार के पास काम करती थी। मैनेजर उसे दो लाख रुपए प्रीमियम का टारगेट एक दिन में पूरा करने का दवाब बना रहा था। जब वह टारगेट पूरा नहीं कर पाई तो मैनेजर उसे नौकरी से निकालने की धमकी देने लग गया। इससे वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लग गई। 9 दिसंबर को युवती ने अपने फ्लैट की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड़ कर लिया। थाना पीएयू की पुलिस ने जांच करने के बाद एरिया मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।