मुख्यमंत्री करेंगे कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का ऐलान : रंधावा

Share and Enjoy !

Shares

उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भगवान वाल्मीकि तीर्थ पर बनने वाली आईटीआई को 10 लाख रुपए देने का ऐलान, भावाधस के मुखी नरेश धींगान को दिया सरकार में बढिय़ा मान-सम्मान दिलाने का भरोसा


लुधियाना (राजकुमार साथी)। पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी जल्दी ही कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का ऐलान करेंगे। यह ऐलान अगली कैबिनेट मीटिंग से पहले भी हो सकता है। रंधावा ने भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में बनने वाली आईटीआई को 10 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया।

भगवान वाल्मीकि जी के प्रक्ट दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की ओर से गुरू नानक भवन में कराए गए विशाल सत्संग समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने पूरी दुनिया को ज्ञान रूपी प्रकाश दिया है। उनके द्वारा रचित रामायण में जीवन का गूढ़ रहस्य छुपा हुआ है। इस कारण हमें भगवान वाल्मीकि जी तथा अन्य महापुरुषों की शिक्षाओं पर चलना चाहिए।

रंधावा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में बन रही आईटीआई से शिक्षा हासिल कर विद्यार्थी अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकेंगे। उन्होंने आईटीआई के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के संबंध में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्दी ही मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी इस बाबत ऐलान करेंगे।

यह ऐलान अगली कैबिनेट मीटिंग से पहले भी हो सकता है। भावाधस के मुखी नरेश धींगान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत भूषण आशू जी ने उनकी मुलाकात नरेश धींगान से कराई थी, यह बहुत ही मेहनती व्यक्ति हैं तथा जल्दी ही इन्हें सरकार में बढिय़ा मान-सम्मान दिलाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज का प्रक्ट दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है, क्योंकि वे पूरी दुनिया के लिए ज्ञान के प्रतीक हैं। उनके हाथ की कलम सारी दुनिया को ज्ञान रूपी प्रकाश दे रही है।

उन्होंने समाज को मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की ओर से भी प्रक्ट दिवस की बधाई दी। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व पंजाब वेयर हाऊस कार्पोरेशन के चेयरमैन कुलदीप सिंह वैद ने कहा कि चन्नी सरकार पंजाब के हर वर्ग के साथ है तथा हर वर्ग की जरूरतों व समस्याओं का ध्यान रखती है। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य संचालक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने कहा कि उनका संगठन देश भर के वाल्मीकिन समाज के विकास के लिए काम कर रहा है। संगठन के धर्म गुरू स्वामी चंद्रपाल अनार्य जी पूरे देश में धर्म का प्रचार-प्रसार के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने आज के इस सफल आयोजन के लिए भावाधस लुधियाना की टीम को बधाई दी। भावाधस के धर्म गुरू स्वामी चंद्रपाल अनार्य भी संगत को आशीर्वाद देने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे।

समारोह में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू, लोक सभा सदस्य मोहम्मद सद्दीक, पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि, पंजाब दलित विकास बोर्ड के चेयरमैन समय सिंह बिरला, चेयरमैन केके बावा, इंफ्को के वाईस चेयरमैन मोहम्मद गुलाब, मेयर बलकार सिंह संधू, आत्म नगर हलका इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल, शहरी कांग्रेस के प्रधान अश्वनी शर्मा, अकाली नेता हरीश राय ढांडा, अकाली नेता विजय दानव, भाजपा नेता व पार्षद चौधरी यशपाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लीना टपारिया के अलावा भावाधस के राष्ट्रीय निर्देशक विरोत्तम शिव कुमार बिडला, राष्ट्रीय महामंत्री वीरश्रेष्ठ ओपी कल्याण, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीरश्रेष्ठ दिनेश गहलोत, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री वीरश्रेष्ठ धर्मवीर अनार्य, पंजाब के प्रभारी वीरश्रेष्ठ सूरत सिंह, पंजाब के कन्वीनर वीरश्रेष्ठ सुरिंदर जाजा, महिला विंग पंजाब की प्रधान वीरांगी रिया घारू, यूथ विंग पंजाब के प्रधान वीर नीरज सुबाहू, जिला प्रभारी वीर प्रदीप लांबा, यूथ विंग के जिला प्रधान वीर कुलदीप धींगान, प्रदेश सचिव वीर भोपाल सिंह पुहाल, शहरी अध्यक्ष वीर हैपी राहत, महिला विंग की शहरी प्रधान वीरांगी ज्योति गौडिय़ाल, लेबर विंग के प्रधान वीर निक्कू भारती, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीर सुरेश शैली, वीर शिव कुमार पारचा, वीर सुभाष सौदे, वीर राकेश चनालिया, वीर विकास सौदे, वीर मोनू ढींगरा, वीर संदीप चनालिया, वीर सुधीर बद्दोवाल, वीर दीपक खटीक, वीर सोनू शर्मा, वीर आकाश लोहट, वीर करन चनालिया, वीर मनदीप सिंह धालीवाल, वीर राकेश कीर, वीर जॉनी चंडालिया, वीर आशू ढिलोड़, वीर बबलू चौहान, वीर अंकित पुहाल, वीर रमेश बिट्टू, वीर मोहन लाल शर्मा, वीर कैलाश चंडालिया, वीर मनू सहगल, वीर हितेंद्र सूद, वीर राजू नाहर, वीर राकेश सौदे, वीर राजवीर चौटाला, वीर संदीप चांवरिया, वीर गगन भंडारी, वीर अर्जुन केसला, वीर अक्षय पनैच, वीर बलजिंदर बिरला, एडवोकेट अर्जुन धींगान, वीर गौरव गौडिय़ाल, वीर रणजीव कुमार मोहनी, वीर रमन सिद्धू, वीर बबरीक पारचा, वीर पप्पी धींगान व वीर प्रदीप मायूस टांक समेत हजारों की संख्या में संगत मौजूद रही।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *