मुख्य खेतीबाड़ी अफसर के दफतर में लगे जागरुकता कैंप में पहुंचे डिवीजनल कमिश्नर व विधायक गोगी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पटियाला डिवीजन के कमिश्नर चंद्र गैंद ने कहा कि किसानों को भूजल को बचाने के लिए धान की सीधी बिजाई वाली तकनीक को अपनाना चाहिए। मुख्य खेतीबाड़ी अफसर के दफतर में लगे जागरुकता कैंप में शामिल हुए डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि इस तकनीक से लाखों लीटर पानी की बचत होगी और उत्पादन पर आ रहा खर्च भी कम होगा। प्रधानमंत्री से अवार्ड हासिल करने वाले किसान सुरजीत सिंह साधुगढ़ कई सालों से इस तकनीक से ही धान उगा रहे हैं। उन्होंने सुरजीत सिंह की ओर से की जा रही सीधी बिजाई की वीडियो भी किसानों को दिखाई। डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि यह वीडियो सभी अनाज मंडियों में दिखाई जाएगी। क्योंकि धान की रवायती खेती के कारण राज्य के कई ब्लॉक डॉर्क जोन में जा चुके हैं। विशेष तौर पर पहुंचे विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे भूजल को बचाने के लिए पानी को बचाने वाली तकनीकों को अपनाएं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगवाई वाली सरकार किसानों की भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की भलाई और कुदरती स्रोतों को बचाने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है। इस जागरुकता मेले को आयोजित करने का मकसद भी यही है।