भारी पड़ सकती है त्योहारों में लापरवाही : सेहतमंत्री
दिल्ली। त्योहारों का सीजन आते ही सेहतमंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इन दिनों में लापरवाही भारी पड़ सकती है। आने वाले समय में दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं।
लोग बाजारों में निकलेंगे। बाजार में भीड़ बढऩे से कोरोना भी तेजी से बढ़ सकता है। सोशल मीडिया पर संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि आप इसे मेरी चेतावनी समझ लें या फिर सलाह, लेकिन अगर त्योहारों के दौरान हमने लापरवाही की तो कोरोना फिर से विकराल हो जाएगा। दुनिया का कोई भी भगवान या धर्म ये नहीं कहता है कि आप जिंदगी को खतरे में डालकर त्योहार मनाएं।