भाजपा बोली, हमें वोट दो, जीत गए तो कोरोना का मुफ्त टीका लगाएंगे
पटना। राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा ने लोगों से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी की गठबंधन सरकार सत्ता में आती है तो सभी को कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाएगा। संकल्प पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2020 से 2025 यानी शासन के पांच वर्षो में आत्मनिर्भर बिहार बनाने का लक्ष्य है। इससे पहले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने संकल्प–पत्र के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई हिंदी में भी होगी।
राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा से सवाल किया है कि क्या इसका यह मतलब है कि अगर भाजपा सत्ता में नहं आई तो लोगों को वैक्सीन नहीं देगी। यानि वैक्सीन के नाम पर भाजपा लोगों को वोट देने के लिए धमका रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा मोदी सरकार ने अभी कोरोना वैक्सीन तो ढूंढी नहीं, लेकिन मुफ्त टीका लगाने का वादा कर दिया।