भाजपा के प्रधान जेपी नड्डा को हुआ कोरोना
लुधियाना (राजकुमार साथी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा को कोरोना हो गया है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा– निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना की जांच करवाएं। नड्डा को कोरोना होने का पता चलते ही वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके कोराना पॉजिटिव होने के बारे में पता चला। वो जल्द ही ठीक और स्वस्थ हों।
ऐसे समय में मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मबल एवं धैर्य से आप शीघ्र ही कोविड संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होंगे। प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।