भाई, बहन व भाभी ने एनआरआई के घर से उड़ाए लाखों के जेवर
अलमारी की डुप्लिकेट चाबी बनाकर दिया घटना को अंजाम, सराभा नगर थाने में केस दर्ज
लुधियाना (राजकुमार साथी)। अमेरिका में रहने वाली एनआरआई महिला के घर से उसके भाई, भाभी और बहन ने लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। आरोप है कि इन लोगों ने अलमारी की डुप्लिकेट चाबी बनवाकर घटना को अंजाम दिया है।
सराभा नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बीआरएस नगर में रहने वाली एनआरआई महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति जगमोहन व बच्चों के साथ पिछले नौ साल से अमेरिका में रह रही है। घर की देखभाल करने की जिम्मेदारी उसने अपने भाई मनजिंदर सिंह, भाभी अमरदीप कौर व बहन गुरप्रीत कौर को सौंप रखी है। हरजीत ने बताया कि अगले साल जनवरी में उसके बेटे की शादी होनी है। इस कारण पिछली बार जब वह यहां आई थी तो 42 तोले के सोने के जेवर और कपड़ों की खरीददारी करके उसने यहां अलमारी में रख दिए थे। इसके साथ ही कुछ जरूरी कागजात भी अलमारी में रखे हुए थे। इस बार 3 अक्टूबर को जब वह वापस लौटी तो अलमारी में रखा सारा कीमती सामान व जेवर गायब थे। इस बारे में जब उसने अपने भाई, भाभी और बहन से पूछा तो वे उससे झगड़ा करने लगे और वहां से कहीं चले गए। एएसआई मलकीत सिंह ने कहा नामजद किए गए आरोपी जगरांव के गांव भुल्लर के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
51877416 – cartoon thief safecracker breaks into a safe vector illustration