बच्चों की हत्या कर ऑटो में शव लेकर घूमता रहा पिता
जालंधर। हैवानियत की हद पार करने वाला पिता अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद उनके शव को लेकर ऑटो में घूमता रहा। ताकि उन्हें किसी सुरक्षित स्थावन पर फेंक सके। बाद में वह तल्हण के पास सलेमपुर रोड स्थित छप्पड़ में उन्हें फेंककर भाग गया। जांच में सामने आया था कि रंजीत को आखिरी बार अपने पांच साल के बेटे अनमोल और तीन साल के बेटे राकेश को ऑटो में ले जाते हुए देखा गया था। पोस्टमार्टम में पता चला कि दोनों बच्चों का गला दबा कर करीब दस दिन पहले हत्या की गई है। बच्चों की मां रंगीली देवी ने बताया कि रंजीत 30 नवंबर को बच्चे उससे छीन कर ले गया था। इसके बाद ही उसने बच्चों की हत्या कर दी होगी। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान जब बच्चों के कपड़े उतारे तो उनकी चमड़ी भी साथ ही उतर गई, जिससे पता चला कि हत्या करने के बाद ही शव को पानी में फेंक दिया गया होगा। पूरा शरीर पूरी तरह से गल चुका था। वहीं फेफड़ों में पानी न होने से यह भी सामने आया कि हत्या पहले की गई थी और पानी में बाद में फेंका गया था। बीते दिनों तल्हण के पास सलेमपुर रोड पर स्थित छप्पड़ से दो मासूम बच्चों शव मिले थे। बच्चों की मां रंगीली देवी ने आरोप लगाया था कि बच्चों की हत्या उसके पति रंजीत मंडल ने ही की है। रंगीली का आरोप है कि उसका पति उस पर शक करता था, जिस कारण उन दोनों की काफी लड़ाइयां होती थी।