पूर्व गवर्ननर से बोली लेडी आईपीएस, मिलना है तो दफ्तर में आएं, घर में नहीं

Share and Enjoy !

Shares

औरंगाबाद (अमर ज्वाला ब्यूरो)। लोगों की शिकायतों हल कराने के लिए पूर्व गवर्नर इलाके की एसडीपीओ के आवास पर मिलने जा पहुंचे, मगर लेडी आईपीएस ने उनसे यह कहते हुए मिलने से मना कर दिया कि वह आवास पर किसी से नहीं मिलतीं, उन्हें मिलना है तो दफ्तर में आएं। दरअसल, रिटायर्ड आईपीएस, पूर्व सांसद और केरल-नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार लोगों की शिकायत लेकर सोमवार को एसडीपीओ सदर स्वीटी सेहरावत के आवास पहुंचे थे। लेडी आईपीएस से मिलने के लिए उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। आईपीएस अफसर के बाहर आने पर जब पूर्व राज्यपाल उनसे बात करने गए तो उन्होंने दफ्तर आने की बात कही। लोगों की समस्या सुनकर निखिल कुमार ने अपने पीए योगेंद्र बाबू को सदर एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत को फोन मिलाने को कहा। दो बार रिंग होने के बाद एसडीपीओ ने फोन काट दिया। फिर पूर्व राज्यपाल ने खुद अपने मोबाइल से एसडीपीओ को कॉल किया। उनका भी फोन एसडीपीओ ने काट दिया। इसके बाद गुस्से में पूर्व राज्यपाल पैदल ही फरियादियों के साथ एसडीपीओ के आवास पहुंच गए। जहां उन्हें बताया गया कि मैडम आवास पर किसी से नहीं मिलती, इसलिए कार्यालय जाएं तो बेहतर होगा। पूर्व राज्यपाल के आवास पर आने की खबर एसडीपीओ को भिजवाई गई। गार्ड ने बताया कि मैडम स्नान कर रही हैं। यह सुनकर निखिल कुमार आवास के बाहर ही खड़े हो गए। सूचना मिलने पर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह वहां पहुंचे। अपने आवास पर चलकर बैठने का आग्रह किया, लेकिन पूर्व राज्यपाल नहीं माने। आधे घंटे तक एसडीपीओ आवास के बाहर ही खड़े रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *