पाली देतवालिया को मिलेगा शिरोमणि पुरस्कार

Share and Enjoy !

Shares

पाली देतवालिया को मिलेगा शिरोमणि पुरस्कार

लुधियाना (राजकुमार साथी) पंजाबी गीतकार सभा पंजाब के प्रधान और प्रसिद्ध लोक गायक पाली देतवालिया को पंजाब सरकार के भाषा विभाग ने शिरोमणि पुरस्कार देने का ऐलान किया है। इससे गीतकारों में ख़ुशी का माहौल है। पंजाबी गीतकार सभा पंजाब के चेयरमैन हरदेव दिलगीर उर्फ देव थरीके वाला, सरप्रस्त अमरीक सिंह तलवंडी, उप चेयरमैन यशवंत संदीला, स्टेट अवार्डी अजमेल मोही, जनरल सचिव बलबीर मान, सीनियर मीता प्रधान साधू सिंह दिलशाद, वित्त सचिव बलजीत बागी के अलावा हरि सिंह झज्ज, सरबजीत विर्दी, करनैल सिवीया, अमरजीत शेरपुरी, गीतकार मान जंडी वाला और गायक जसपाल मान आदि ने पाली देतवालिया को बधाई दी और भाषा विभाग पंजाब का भी धन्यवाद किया। पाली ने हमेशा पारिवारिक रिश्तों और पंजाबी सभ्याचार से जुड़े गीत ही लिखे। वे अब तक 400 से ज्यादा गीत श्रोताओं की झोली में डाल चुके हैं। उन्होंने अपने गीतों पर अपनी आवाज देकर 82 कैसेट भी निकाली हैं। वह पिछले 30 वर्षों से लगातार रेडियो और टीवी पर बी हाई कलाकार की श्रेणी में दर्ज है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *