पंचतत्व में विलीन हुए भावाधस के बाबा बोहड़ रामपाल धींगान

Share and Enjoy !

Shares

सोमवार की सुबह आए हार्ट अटैक के कारण हो गया था निधन, भावाधस के अलावा अकाली दल, कांग्रेस और डॉ. अंबेडकर संघर्ष मोर्चा में भी संभाली थी जिम्मेदारी

लुधियाना (राजकुमार साथी) भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के पंजाब प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरश्रेष्ठ रामपाल धींगान पंचतत्व में विलीन हो गए। शिवपुरी के शमशानघाट में उनके बड़े बेटे राजेश ने उन्हें मुखागनि दी।

67 वर्षीय रामपाल धींगान का सोमवार की सुबह हार्ट अटैक होने से निधन हो गया था। वे अपने पीछे भाई व्रहमदास धींगान, राजकुमार धींगान, पप्पी धींगान, बेटे राजेश धींगान, राकेश धींगान सन्नी धींगान और बेटियां ममता लता को छोड़ गए हैं।

उनके निधन की सूचना से देश भर के वाल्मीकिन समाज में शोक की लहर है। अपनी हाजिर जवाबी से सभी को अपना कायल बनाने वाले रामपाल धींगान डॉ. अंबेडकर संघर्ष मोर्चा के प्रधान भी रह चुके हैं।

इसके अलावा उन्होंने अकाली दल बादल कांग्रेस में भी कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। उनके चचेरे भाई भावाधस के राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने बताया कि वीरश्रेष्ठ रामपाल धींगान जी की आत्मिक शांति के लिए 28 अगस्त 2021 को दोपहर 12 से 2 बजे तक सलेम टाबरी स्थित डॉ. अंबेडकर भवन में योगविशिष्ठ का पाठ किया जाएगा।

मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) भारत के धर्म गुरू स्वामी चंद्रपाल अनार्य, राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान, मुख्य संचालक विरोत्तम शिव कुमार बिडला, विरेश विजय दानव, राष्ट्रीय संचालक वीरश्रेष्ठ सूरत सिंह, वीरश्रेष्ठ यशपाल चौधरी, वीरश्रेष्ठ दारा टांक, राष्ट्रीय मुख्य प्रचार मंत्री वीरश्रेष्ठ धर्मवीर अनार्य, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीरश्रेष्ठ राजकुमार साथी, भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज के सर्वोच्च निर्देशक वीरश्रेष्ठ जसवीर लवण, विचारशील के.पी. दानव, बाबा दाता राम जी, वीरश्रेष्ठ बाबू राम चंडालिया, वीरश्रेष्ठ देवराज चौहान, वीरश्रेष्ठ नेताजी सोंधी, डॉ. अंबेडकर दलित विकास मंच के वीरश्रेष्ठ संजीव एकलव्य, अकाली दल के जिला प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व डिप्टी मेयर, आरडी शर्मा, शिव ओम गोगना, पंजाब लीगल सेल के एडवोकेट राहुल पुहाल, आम आदमी पार्टी के सोनू कल्याण, वीरश्रेष्ठ अक्षय राज, भावाधस के प्रदेश सचिव वीर भोपाल सिंह पुहाल, प्रदेश प्रचार मंत्री वीर राकेश चनालिया, जिला संयोजक वीर नीरज सुबाहू, जिला प्रभारी वीर प्रदीप लांबा, शहरी अध्यक्ष सुभाष सौदे, विपिन कल्याण, वीर गगन भंडारी, वीर मनु सहगल, इंक्लाब पार्टी के वीर अरुण वैद, वीर संगीत कल्लू, ताजपुर रोड मछली मंडी एसोसिएशन के राकेश यादव, राकेश सोनकर समेत कई संगठनों के पदाधिकारी शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *