दुल्हन निकली प्रेगनेंट, पता चला तो पति ने लिया तलाक
लुधियाना (राजकुमार साथी)। टिब्बा रोड की न्यू स्टार कालोनी की युवती के शादी के कुछ दिन बाद ही चार माह की गर्भवती होने का पता चलते ही हंगामा खड़ा हो गया। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से दोनों का तलाक करा दिया और फैसला किया कि जिस लडक़े की वजह से वह प्रेगनेंट हुई है, उसी से उसकी शादी करा दी जाएगी। मगर उसे प्रेगनेंट करने वाले आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप का पर्चा दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि टिब्बा रोड के प्रेम विहार के पास गुरू नानक इस्टेट निवासी युवक उसकी भाभी का भाई है। मार्च–अप्रैल 2019 में भाभी की छोटी बहन की शादी में शामिल होने वह उनके घर गई थी। वहां भाभी के भाई ने डरा–धमकाकर उससे रेप किया। इसी बीच जुलाई 2019 में उसकी शादी दिल्ली में हो गई। शादी के कुछ दिन बाद ही उसे पता चला कि वह चार महीने से गर्भवती है। इसके बाद उसने परिजनों को सारी बात बता दी। इसके बाद पति से तलाक लेने के बाद उसने रेप करने वाले युवक से शादी करने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। इसी बीच उसने एक बेटे को जन्म दिया है। मगर आरोपी उसे व उसके बेटे को अपनाने से इंकार कर रहा है। जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।