दिसंबर तक बन जाएगा चीमा चौक का फ्लाई ओवर
लुधियाना। फिरोजपुर रोड चुंगी से समराला चौक तक चल रहे नेशनल हाईवे अथारिथी ऑफ इंडिया के एलिवेटेड फिरोजपुर को पूरा होने में अभी काफी समय लग सकता है। लेकिन इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा चीमा चौक फ्लाई ओवर दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। निर्माण कंपनी ने 200 मीटर की अप्रोच रोड और 370 मीटर स्ट्रक्चर का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा।