मौके पर हो गई लडक़ी की मौत, आप कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा किया, कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। एक तरफ जहां पूरा विश्व 31 दिसंबर की रात को नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच जश्न मनाने में जुटा था, वहीं दिल्ली के कंझावाला क्षेत्र में कार सवार पांच युवकों ने स्कूटी पर सवार एक युवती को पहले टक्कर मारी और फिर उसे कार से घसीटते हुए कई किलोमीटर तक ले गए। इससे लडक़ी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों युवकों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उधर, आप कार्यकर्ताओं का दावा है कि आरोपी भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता हैं, इस लिए भाजपा उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पुलिस ने घटना वाले क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जिसमें चार किलोमीटर तक युवती के कार के साथ घिसटते जाने का प्रमाण मिला है।
कार से घिसटने की वजह से युवती की पीठ व सिर की हड्डियां बुरी तरह घिस गईं। वहां से मास निकल गया। दोनों पैरों की हड्डियां भी टूट गईं। घिसटने की वजह से ही उसके सारे कपड़े फटकर हवा में उड़ गए। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह जानलेवा एक्सिडेंट हैं। जबकि परिवार के लोग इसे मर्डर बता रहे हैं। युवती की मां का कहना है कि ठंड की वजह से उसकी बेटी ने कई कपड़े पहन रखे थे, लेकिन जब लाश मिली तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। कार से घिसटने पर सारे कपड़े नहीं उड़ सकते। इस आरोप के बाद दिल्ली पुलिल की थ्योरी भी सवालों के घेरे में आ गई है। उधर, पुलिस की पीआरओ सुमन अल्वा ने बताया कि मेडिकल बोर्ड बॉडी की अटॉप्सी करेगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।