तेजस्वी बने नेता प्रतिपक्ष, मांझी का नीतीश को समर्थन
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की मीटिंग के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा व जदयू ने बीस सीटों पर रिजल्ट में घपला किया है। अगर सही मतगणना होती तो महागठबंधन की सरकार बन जाती। लेकिन जनतंत्र की बजाय जंगलराज हो तो कहीं सुनवाई होने की उम्मीद नहीं रहती। राबड़ी देवी के आवास पर हुई इस मीटिंग के दौरान तेजस्वी को राजद विधायक दल का नेता और बिहार विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष चुना गया। उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) मुन्ना पांडेय ने नीतीश को विनाश पुरुष बताया है।
इसके साथ ही मुन्ना पांडेय ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के इस्तीफे की भी मांग की। हम (सेक्युलर) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने छठ महापर्व के बाद धन्यवाद यात्रा निकालने का ऐलान किया है।