तीन लुटेरों ने एसटीएफ के डीएसपी से लूटी कार, पुलिस ने की नाकेबंदी

Share and Enjoy !

Shares

तीन लुटेरों ने एसटीएफ के डीएसपी से लूटी कार, पुलिस ने की नाकेबंदी

अमृतसर (सुरेंद्र कुमार) बाइक पर सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर एसटीएफ के तेजतर्रार डीएसपी सिकंदर सिंह से कार और पिस्तौल लूट ली। कैंटोनमेंट थाने के इलाके गुरू अर्जुन देव नगर के पास की घटना है। लुटेरे बाइक पर थे और इलाके में काफी देर से किसी को लूटने की फिराक में घूमते रहे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बार्डर जोन के कंट्रोल रूम पर संदेश देकर अलर्ट कर दिया था। पठानकोट से लेकर तरनतारन तक पुलिस ने नाकाबंदी कर दी थी, लेकिन लुटेरों का कहीं सुराग नहीं लग सका। फतेहगढ़ चूडय़िां रोड पर रहने वाले सिकंदर सिंह एसटीएफ में बतौर डीएसपी तैनात हैं। पिछले कुछ समय से उनकी टांग में काफी दर्द हैं। अकसर वह अपनी बेटी के साथ श्री गुरु अर्जुन देव नगर स्थित फिजियोथैरेपिस्ट के पास इलाज के लिए आते हैं, लेकिन मंगलवार को वह बेटी को साथ लेकर नहीं आए। जैसे ही वह कार में सवार होकर गुरु अर्जुन देव नगर में पहुंचे तो तीन लुटेरों ने अपनी बाइक उनकी स्विफ्ट (कार नंबरपीबी02-सीजी-5026) के आगे रोक दी। दो लुटेरे तेजी से बाइक से उतरे और दो पिस्तौलें निकालते हुए उन पर तान दी।

लुटेरों ने जान से मार देने की धमकियां देते हुए सिकंदर सिंह को कार से नीचे उतरने को कहा। पिस्तौल के सामने सिकंदर सिंह ने कार छोड़ दी। देखते ही देखते दोनों लुटेरे कार में सवार हो गए। इसके बाद दो आरोपी कार और एक बाइक पर सवार होकर फरार गया। कार में डीएसपी की पिस्तौल, वर्दी और जरूरी दस्तावेज भी रखे हुए थे।  वारदात के बाद इलाके में गश्त करने वाली पीसीआर की एक भी गाड़ी पुतलीघर और उसके आसपास के इलाके में नहीं दिखी। आरोप है कि पीसीआर कर्मियों के स्विच भी आफ थे। डीएसपी से हुई लूट के बाद आला अधिकारी भी शाम तक घटना को छुपाने में लगे रहे। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही उन्होंने पुलिस कमिश्रनरेट ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया था। एसटीएफ ने दावा किया है कि वह डीएसपी के लुटेरों को जल्द दबोच लेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *