तहसील दिवस में आई 83 शिकायतें, 6 निपटीं
सहारनपुर (एसएम दानिश)। बेहट तहसील परिसर में डीएम अखिलेश सिंह की अध्यक्षता मं लगे तहसील समाधान दिवस में 83 शिकायतें पहुंचीं। जिनमें से 6 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
इस मौके पर डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि यहां मिली सभी शिकायतों का निस्तारण जल्दी करा दिया जाएगा। एसएसपी डॉ. एस. चनप्पा ने लोगों की शिकायतें सुनीं। दोनों अधिकारियों ने कहा कि शिकायत निवारण मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। तहसील समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व व बिजली विभाग की ज्यादा शिकायतें थीं। इस मौके पर सीडीओ प्रणब सिंह, सीएमओ डॉ. बीएस सोढी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी, एसडीएम दीप्ति देव यादव, सीओ विजयपाल सिंह, तहसीलदार कमलेश कुमार, मुजफ्फराबाद ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मीनू गोयल, बेहट के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नितिन कंडवाल, बीडीओ रवि प्रकाश, बेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी अमरलाल दीप समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।