ट्रक को चेकिंग के लिए रोका और लूट लिए 60 हजार रुपए

Share and Enjoy !

Shares

ट्रक को चेकिंग के लिए रोका और लूट लिए 60 हजार रुपए

अमृतसर (सुरेंद्र कुमार) वर्दीधारी लुटेरे ने वल्ला मंडी के पास मकबूलपुर नाके पर चेकिंग के लिए एक ट्रक चालक को रोककर 60 हजार रुपए लूट लिए।  शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला पुलिस कर्मी असली है या फिर वर्दी पहनी हुई है।

गंगानगर के घरासन गांव निवासी मोहमद इरफान ने मकबूलपुरा पुलिस को बताया कि वह ट्रक चलाता है और अकसर पंजाब के कई शहरों में सामान लेकर आता है। शुक्रवार को ट्रक का सामान अमृतसर की वल्ला मंडी में उतारने के बाद शनिवार की दोपहर वह ट्रक लेकर लौट रहा था। रास्ते में एक पुलिस कर्मी ने उसे रोक लिया। खाकी वर्दीधारी ने उसे बताया कि वह उसकी और ट्रक की तलाशी लेना चाहता है। देखते ही देखते पुलिस की वर्दी में युवक ट्रक के अंदर घुस गया और वहां रखे बैग से 60 हजार रुपये लेकर अपने स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गया।

 

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *