छत्तीसगढ़ – गैंगरेप के बाद लडक़ी ने की आत्महत्या, कब्र खोदकर निकाली लाश

Share and Enjoy !

Shares

छत्तीसगढ़गैंगरेप के बाद लडक़ी ने की आत्महत्या, कब्र खोदकर निकाली लाश

छत्तीसगढ़। घूर नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में एक नाबालिग लडक़ी के साथ कुछ लडक़ों ने गैंगरेप किया। इसके बाद लडक़ी ने आत्महत्या कर ली। गांव पहुंचे एसपी ने पोस्टमार्टम के लिए लडक़ी का शव कब्र से निकलवाया।

घटना दो माह पुरानी बताई जा रही है। शादी में चलने वाले नृत्यसंगीत के कार्यक्रम में कुछ लड़कियां शामिल होने गई थीं। उन्हीं में से दो लड़कियों को कुछ मनचलों ने पकड़ लिया। इनमें से एक लडक़ी किसी तरह लडक़ों के चंगुल से बचकर भागने में सफल हो गई, लेकिन एक वहीं फंस गई। इसके बाद कई युवकोंं ने उसके साथ गैंगरेप किया। लडक़ी जब अपने घर पंहुची तो मातापिता और परिवार के लोगों को आपबीती बताने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। अपने साथ हुई इस दरिंदगी से आहत लडक़ी अंदरअंदर घुटती रही और आखिरकार उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दूसरे दिन लडक़ी के मृत शरीर को परिवार एवं ग्रामीणों ने दफन कर दिया। लडक़ी की मौत के बाद उसके साथ घटी घटना की गांव में चर्चा होने लगी। यह बात किसी तरह पुलिस तक पहुंची और फिर मृतका के परिजनों से पुलिस ने बातचीत की। उनके बयान लेने के बाद मामले की जांच शुरू करने की बात कही। परिजनों में उम्मीद जगी की उनकी बेटी को अब न्याय मिलेगा, लेकिन घटना के कई महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच लडक़ी के पिता ने जहर पीकर जान देने की भी कोशिश की। जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मृतका के गांव पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल कर पोस्टमार्टम के लिए लडक़ी के शव को कब्र से बाहर निकलवाया।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *