ग्यासपुरा फ्लैट्स के पास लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाले घर पर रेड, अन रजिस्टर्ड दाई गिरफ्तार

Share and Enjoy !

Shares

ग्यासपुरा फ्लैट्स के पास लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाले घर पर रेड, अन रजिस्टर्ड दाई गिरफ्तार

अपनी कार भी मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया स्कैन करने वाला टेक्निशियन, पुलिस ने दर्ज किया केस

लुधियाना (राजकुमार साथी) घर में नर्सिंग होम बनाकर डिलीवरी और स्कैन के जरिए लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाली अन रजिस्टर्ड दाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा से आई सेहत विभाग की टीम की रेड के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। स्कैन करने के दौरान शक होने पर टैक्निशियन मशीन और अपनी कार भी मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। इस दाई के घर हरियाणा के अलगअलग जिलों के लोग लिंग निर्धारण टेस्ट कराने के लिए आते थे। सूचना पुख्ता होने पर हिसार के सिविल सर्जन हिसार ने टीम बनाकर ग्यासपुरा के सरकारी फ्लैट्स के पास गुरू नानक नगर में रहने वाली दाई शोभा रानी के घर स्टिंग ऑपरेशन और रेड करके पुलिस को रंगे हाथ पकड़वा दिया। दाई ने अपने घर को नर्सिंग होम में तब्दील कर रखा था। वहां पर वह एक पोर्टे्रबल अल्ट्रासाउंड मशीन के जरिए गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग निर्धारण टेस्ट कराती थी। जिला फैमिली प्लानिंग अफसर डा. एसपी सिंह ने बताया कि हिसार और लुधियाना जिले के सेहत विभाग की टीम ने रेड के दौरान दाई के घर से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और छह हजार रुपये नकद बरामद किए। कार्रवाई के दौरान मौके पर डाबा थाना की पुलिस भी मौजूद रही।

सेहत विभाग की शिकायत पर पीएनडीटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने दाई शोभा रानी को गिरफ्तार कर लिया।  पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने दाई को मौके पर ही काबू कर लिया। मशीन पर दर्ज कंपनी के नाम की जांच की जा रही है। ताकि इसके खरीददार के बारे में पता लग सके। हिसार के सिविल सर्जन ने ग्राहक के जरिए 35 हजार रुपए में लिंग निर्धारण टेस्ट का सौदा पक्का किया और फिर मरीज के साथ टीम भेजी। इधर, लुधियाना के सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने हिसार की टीम के साथ एमसीएच की एसएमओ डा. मलविंदर कौर माला, एआरटी सेंटर की एसएमओ डॉ. हितिंदर कौर और दो मेडिकल आफिसरों को भेजा। तय समय पर टेक्निशियन दाई के घर पहुंचा और स्कैनिंग करने लगा। लेकिन मरीज के साथ लोगों को देखकर उसे शक हुआ और वह अपनी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन कार भी मौके पर ही छोडक़र भाग गया। बताया जा रहा है कि दाई अपने घर पर ओपीडी चलाती थी ओर डिलीवरी भी करती थी। पुलिस फरार हुए टेक्निशियन की तलाश भी कर रही है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *