विदेशी नंबर से आई कॉल से मिली धमकी, कांग्रेसी नेता हैं गुरसिमरन मंड
लुधियाना (राजकुमार साथी)। विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड को जान से मारने की धमकी दी है। मंड का दावा है कि विदेशी नंबर से आई व्हट्सअप कॉल और मैसेज करके उन्हें धमकी दी गई है। गोल्डी बराड़ नामक गैंगस्टर की ओर से भेजे गए व्हट्सअप मैसेज में लिखा है कि मंड तेरा समय आ गया है। अब तू भी अपने रब्ब को याद कर ले, अब तेरी बारी है। बहुत गलत बोल लिया, सूरी तो गया, तैयार रह। यह मेरी तुझे चेतावनी है। मैं देखता हूं तू कितना समय जिंदा रहता है। तेरे पीछे लगा हूं, सूरी को मार दिया अब तेरी बारी है। तेरे तो सिर में गोली मारेंगे। जितनी सिक्योरिटी चाहिए ले ले, तुझे वहीं गोली मारेंगे। मंड ने कहा कि मूसेवाला और फिर सूरी के बाद अब मेरी जान को खतरा है। मेरी सुरक्षा में लापरवाही हो रही है। जानबूझ कर मुझे 55 साल से बड़ी उम्र का गनमैन दे रखे हैं। उसके गनमैन पहले ही बीमार रहते हैं। उसने धमकियां देने वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।