गैंगस्टर के भाई की गोली मारकर हत्या
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। दो हमलावरों ने कुख्यात गैंगस्टर सिमरन के गिरोह के सदस्य सन्नी उर्फ गोरिल्ला के भाई मनीष धवन की 7 गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना 88 फुट रोड पर शुक्रवार दोपहर को हुई है। दोनों हत्यारे बाइक पर आए थे। वे इतने बेखौफ थे कि उन्होंने युवक को गोलियां मारने के बाद मौके पर भंगड़ा भी डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने जान बचाकर भाग रहे मनीष धवन उर्फ मनी के सिर पर पीछे से सात गोलियां मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस कमिश्रनर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, एडीसीपी संदीप कुमार मलिक, एसीपी (क्राइम) हरमिंदर सिंह, एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा व सदर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर परवीन कुमार मौके पर पहुंचे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सारे शहर में नाकाबंदी कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि मर्डर करने वालों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शी रमेश कुमार और वरुण ने बताया कि मनीष धवन उर्फ मनी सौ फुटी रोड पर स्कूटर मरम्मत वाली दुकान पर काम करता है। शुक्रवार को दुकान पर कोई ग्राहक नहीं था और वह सामने गली के बाहर धूप सेंक रहा था। इस बीच बाइक पर सवार दो युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंच गए। दोनों के पास पिस्तौल थे। बाइक के पीछे बैठा युवक तेजी से नीचे उतरा और मनीष के पास पहुंच गया। जैसे ही मनीष ने उसका चेहरा देखा तो उसे देखकर भागने लगा। पिस्तौल लिए युवक ने तेजी से मनीष पर एक के बाद एक फायर करने शुरु कर दिए। उसने पीछे से मनीष के सिर पर सात गोलियां मारी। गोलियां चलाने वाला और बाइक पर बैठे युवक ने सन्नी के लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने के बाद भंगड़ा डाला और फरार हो गए।