गरीब कल्याण अन्न योजना में घपलेबाजी का आरोप

जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। आरटीआई एक्टिविस्ट और गहरी मंडी के पूर्व सरपंच मनजिंदर सिंह भीरी ने आरोप लगाया कि जंडियाला सेंटर में गरीब कल्याण अन्न योजना के आवंटन में घपलेबाजी हो रही है। इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गेंहू, दाल व चने दिए जाते हैं। लेकिन जंडियाला सेंटर के तहत पड़ते तारागढ़ तलावां, मल्लियां, नववांकोट, जंडियाला शहर, बालिया, भंगवां, गदली, देवीदासपुरा, मेहरबानपुरा, धीरेकोट, नवां कोट, धारड, नवां पिंड, वडाला जौहल, बम्मा समेत दर्जनों गांवों में आबंटन प्रक्रिया में घपलेबाजी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे पहले भी कई बार शिकायतें दे चुके हैं। जल्दी ही वे इस घपलेबाजी का पूरा पर्दाफाश करेंगे। ताकि आरोपियों पर कार्रवाई हो सके।