असलाह लाइसेंस धारकों का रिकॉर्ड भी होगा चेक, सभी दस्तावेजों की होगी जांच
लुधियाना (राजकुमार साथी)। गैंगस्टरों की लगातार बढ़ रह गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नई रणनीति तैयार की है। इसके लिए अब गन हाऊस मालिकों को उनकी ओर से खरीदी और बेची गई हर गोली का हिसाब देना पड़ेगा। इतना ही नहीं पुलिस असलाह लाइसेंस धारकों का रिकॉर्ड चेक करेगी और उनकी ओर से असलाह लाइसेंस जारी कराने के लिए दिए गए दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कई गन हाऊस मालिक बिना रिकॉर्ड बदमाशों को गोलियां बेच रहे हैं। पहले भी इस तरह की शिकायतें सही पाई जाने के बाद गन हाऊस मालिकों पर केस दर्ज किए गए थे। पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि जिले के 21 हजार असलाह धारकों के रिकॉर्ड में कितनी गोलियां चढ़ी हैं और गन हाऊस मालिकों के रिकॉर्ड के मुताबिक उन्हें कितनी गोलियां बेची गई हैं। असलाह लाइसेंस बनवाने के लिए जमा कराए गए दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जाएगी। इस मुहिम में पुलिस का लाइसेंस विभाग और थाना पुलिस मिलकर काम करेगी। चेकिंग के दौरान गड़बड़ी पाई जाने पर लाइसेंस रद्द करने के साथ ही केस भी दर्ज किया जाएगा।