गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आएंगे ब्रिटिश पीएम

Share and Enjoy !

Shares

गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आएंगे ब्रिटिश पीएम

लुधियाना (राजकुमार साथी) 26 जनवरी को मनाए जाने वाले देश के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा रद्द कर दिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक दौरा रद करने से पहले जॉनसन ने फोन पर पीएम नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत आने पर खेद भी जताया है। बोरिस जॉनसन ने कोरोना के नए स्ट्रेन और ब्रिटेन में लगाए गए लॉकडाउन के चलते ये निर्णय लिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने पीएम मोदी से बात की, उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस महीने के अंत में भारत आने में असमर्थ होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि जॉनसन का मानना है कि उनके लिए ब्रिटेन में रहना महत्वपूर्ण रहेगा, ताकि वह देश में फैले कोरोना वायरस पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *