खुशखबरी : कालका मेल चलाने की मंजूरी मिली
चंडीगढ़। रेलवे बोर्ड ने कालका से हावड़ा के लिए चलने वाली कालका मेल को चलाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा स्पेशल नौ अन्य ट्रेनों को भी चलाने की अनुमति मिली है। अंबाला मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुमीर शर्मा ने बताया कि मंडल की तरफ से इस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते कालका मेल इस रूट पर चलने लगेगी। लंबी दूरी की यह ट्रेन यात्रियों के साथ–साथ पार्सल ढुलाई के लिए भी अहम है। इस ट्रेन के साथ खासतौर पर तीन से चार पार्सल कोच लगते हैं।
कालका मेल का सफर 1743 किलोमीटर लंबा है। यह ट्रेन हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार से होती हुई पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर पहुंचती है। यह ट्रेन अपने सफर में इन राज्यों के 38 रेलवे स्टेशन से होकर जाती है।
इस ट्रेन के रूट में चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, कानपुर, फतेहबाद, इलाहाबाद, सासाराम, हजारीबाग, दुर्गापुर, बर्धमान और हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन आते हैं।