कैबिनेट मंत्री आशू ने की पंजाब स्मार्ट क्नेकट थर्ड फेस की शुरूआत

Share and Enjoy !

Shares

कैबिनेट मंत्री आशू ने की पंजाब स्मार्ट क्नेकट थर्ड फेस की शुरूआत

लुधियाना (राजकुमार साथी) कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने पंजाब स्मार्ट क्नेकट योजना के तीसरे चरण की शुरूआत की। तीसरे चरण में प्लस टू क्लास के 4944 छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जाने हैं। इस मौके जिले के लोगों को नव वर्ष की शुभकमानाएं देते हुए आशू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए छात्रों को स्मार्ट फोन देने को पंजाब स्मार्ट क्नेकट स्कीम शुरू की थी। तीसरे चरण में 4944 छात्रों को यह फोन दिए जाने हैं। यह फोन गलोबल संपर्क मुहैया कराएगा। वर्तमान महामारी के काल में इन फोनों का ज्यादा महत्व है।

क्योंकि बच्चे ऑनलाइन क्लास भी लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में ब्लैकबोर्ड चाक का समय गुजर चुका है।  उन्होंने स्मार्ट फोन खरीदने में असमर्थ रहने वाले बच्चों के लिए यह योजना शुरू करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर विधायक सुरिंदर डाबर, विधायक संजय तलवार, पंजाब मीडियम उद्योग विकास बोर्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह टिक्का, पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखबिंदर सिंह बिंद्रा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम, डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, एडीसी (डी) संदीप कुमार, पंजाब लार्ज उद्योग विकास बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन रमेश जशी पार्षद सन्नी भल्ला भी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *