के. स्वामी बने एबीसी के चेयरमैन

Share and Enjoy !

Shares

नई दिल्ली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग के अध्यक्ष और हंसा ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन श्रीनिवासन के. स्वामी को ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कूलेशन (एबीसी) का साल 2023-24 के लिए चेयरमैन चुना गया है। उनके साथ ही मलयाला मनोरमा के मुख्य सह-संपादक रियाद मैथ्यू को एबीसी का डिप्टी चेयरमैन बनाया गया है। कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी डायरेक्टर मोहित जैन को सचिव व मेडिसन कम्यूनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के विक्रम सखूजा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह एम. मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप के प्रशांत कुमार, इनिशिेटिव मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वैशाली वर्मा को एडवरटाइजिंग एजेंसियों के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किया गया है। दैनिक भास्कर कार्पोरेशन लिमिटेड के गिरीश अग्रवाल, स्काल पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रताप जी. पवार, जागरण प्रकाशन लिमिटेड के शैलेश गुप्ता, एचटी मीडिया लिमिटेड के प्रवीण सोमेश्वर, एबीपी प्राइवेट लिमिटेड के ध्रुवा मुखर्जी, लोकमत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के करण जी. दर्डा को पब्लिशर प्रतिनिधि के तौर पर एबीसी में सदस्य बनाया गया है। आईटीसी लिमिटेड के करुणेश बजाज, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के अनिरुध हलधर और मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को विज्ञापन प्रतिनिधि के तौर पर सदस्य नियुक्त किया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *