किसान बोले ! सरकारी सेंटर नहीं खरीद रहे धान और मक्का
भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) ने सीएम के नाम भेजा ज्ञापन

सहारनपुर (एसएम दानिश)। सरकारी सेंटरों पर धान व मक्का की फसल की खरीद नहीं होने की शिकायत के साथ ही अन्य कई मांगों के लेकर भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) की ओर से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले बेहट तहसील के प्रांगण में हुई मीटिंग के दौरान यूनियन के मंडल अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि किसानों द्वारा कड़ी मेहनत से कमाई गई फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा। यही नहीं सरकारी सेंटर तो धान व मक्का की फसल भी नहीं खरीद रहे।
जिला प्रभारी जयपाल चौहान ने कहा कि सरकार ने किसानों की धान की फसल का बकाया अभी तक जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इतने साल बाद भी स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में गन्ने का बकाया ब्याज समेत जल्द जारी करने, बिजली विभाग की ओर से बढ़ाई गई यूनिट के रेट कम करने, सलेमपुर गदा एंव पूर्वी यमुना से लेकर नरौली नहर तक पुल व सडक़ का निर्माण कराने, सुंदरपुर एवं मिर्जापुर मार्ग से अतिक्रमण हटाने और सभी सडक़ों को गड्ढामुक्त करने की मांग की गई। ताकि किसानों को राहत मिल सके। इस मौके पर अमर सिंह, बूलचंद, आत्माराम, आदित्य राणा, मेंहदी हसन व अरशद समेत कई लोग मौजूद रहे।