कंगना को बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, वकील ने कानूनी नोटिस भेजा

Share and Enjoy !

Shares

कंगना को बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, वकील ने कानूनी नोटिस भेजा

लुधियाना (राजकुमार साथी) अपने बड़बोलेपन को लेकर विख्यात हो रही अभिनेत्री कंगना रनौट को पंजाब की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर पर कमेंट करना भारी पड़ गया। इसे लेकर मोहाली जिले के जीरकपुर निवासी वकील ने कंगना रनौत को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि कंगना रनोट सात दिनों के अंदर माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जीरकपुर के एडवोकेट हाकम सिंह ने बताया कि उन्होंने कंगना रनोट को पंजाब की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर के बारे में गलत टिप्पणी करने और उनकी गलत पहचान बताने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि कंगना रनोट ने अपने ट्वीट में महिंदर कौर की बिलकिस दादी के रूप में गलत पहचान बताई। यह एक बुजुर्ग महिला का अपमान है। अधिवक्ता हाकम सिंह ने कहा कि कंगना रनोट में अपने ट्वीट में महिंदर कौर को बिलकिस बानो बताते हुए उनको 100 रुपये में किराए पर प्रदर्शनकारी बनने के रूप में प्रस्तुत किया। यह बेहद गलत और अपनामजनक है। इसी कारण उन्होंंने कंगना को कानूनी नोटिस भेजा है।

नोटिस में कंगना रानौत को माफी मांगने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। यदि इस अवधि ने कंगना रनोट ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा। बता दें कि महिंदर कौर ने भी कल देर शाम कंगना रनोट की टिप्पणी का जवाब दिया था और इसे दुखद बताया था। 87 साल की महिंदर कौर ने कहा कि उनके पास 13 एकड़ जमीन है और वह अपने परिवार के साथ अब भी मेहनत करती हैं। उनको 100 रुपये के लिए कहीं मजदूरी करने की जरूरत नहीं है। यदि कोरोना संकट के कारण कंगना रनोट के पास कोई काम नहीं है तो वह (कंगना रनोट) उनके खेतों में मजदूरी कर सकती है। कंगना रनौट ने विवाद बढ़ऩे के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *