लुधियाना (राजकुमार साथी)। नेशनल एससीएसटी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला ने लुधियाना पहुंचने पर दावा किया कि वे एससीएसटी वर्ग की हर समस्या को दूर करेंगे। सांपला ने कहा कि शहर में एससी-एसटी समुदाय की परेशानियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। जिला प्रशासन के साथ एक विशेष मीटिंग के दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति को हो रही समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें हल करने की अपील की। विजय सांपला ने कहा था कि आयोग में 67 हजार केस लंबित हैं। अधिकारियों की टीमें बनाकर इन केसों का निपटारा पहल के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा पंजाब की कार्यकारी समिति के सदस्य एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू और जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंघल ने विजय सांपला का स्वागत किया। गुरदेव देबी शर्मा, यशपाल व सुमित टंडन भी मौजूद रहे।