आज चंडीगढ़ आएंगे देश के गृह मंत्री, कई प्रोजैक्टरों का करेंगे उद्घाटन

Share and Enjoy !

Shares

चंडीगढ़ (अमर ज्वाला ब्यूरो)। देश के गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को चंडीगढ़ आ रहे हैं। दोपहर दो बजे के करीब पहुंचने के बाद अमित शाह यहां तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान वे 375 करोड़ रुपए की लागत से प्रोजैक्टों का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए शहर की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कई रास्तों का ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया है। गृहमंत्री शाह सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 375 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 44 एएसआई और 700 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। गृहमंत्री का कार्यक्रम दोपहर बाद का है। वह शहर में करीब 3 घंटे तक रुकेंगे। अमित शाह चंडीगढ़ एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर बिल्डिंग में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वहीं, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से तैयार हिमाचल बॉय हॉस्टल के 140 कमरों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा नगर निगम के 89 करोड़ की लागत से तैयार न्यू एसटीपी प्लांट और रायपुर कला में 50 करोड़ की लागत से तैयार एसटीपी प्लांट, रायपुर खुर्द में 40 करोड़ की लागत से बने एसटीपी प्लांट, सेक्टर 26 सीसीईटी में 18 करोड़ की लागत से प्रशासनिक ब्लॉक, धनास में 45 करोड़ की लागत से 192 टाइप-2 सरकारी मकान और सेक्टर 56 स्थित पलसौरा में करीब 7 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। अमित शाह कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ-साथ कई नए प्रोजेक्ट का नींव पत्थर भी रखेंगे। इसके लिए यूटी प्रशासन की तरफ से कुछ प्रोजेक्ट चिह्नित किए गए हैं। इनमें इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में करीब 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गवर्नमेंट हाई स्कूल सारंगपुर में 10 करोड़ और करसान में 16 करोड़ की लागत से बनने वाली बिल्डिंग का नींव पत्थर रखने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से ढाई सौ मीटर के घेरे में कोई भी वाहन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इस कारण मध्य मार्ग पर सेक्टर 26 में मौजूद शोरूमों के पिछले हिस्से में पार्किंग पर रोक लगा दी है। सेक्टर 26 थाने के सामने मौजूद पार्किंग से लेकर सड़क और अन्य जगह कहीं भी वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा। वहीं आयोजन स्थल की ओर जाने वाली गाड़ियों के साथ ही आमंत्रित अतिथियों की सूची पुलिस के पास मौजूद है। पास देखकर ही इन गाड़ियों को अंदर जाने दिया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *