आईएएस टॉपर रही टीना डाबी ने तलाक के लिए दायर की अर्जी

Share and Enjoy !

Shares

आईएएस टॉपर रही टीना डाबी ने तलाक के लिए दायर की अर्जी

लुधियाना (राजकुमार साथी) साल 2015 में आईएएस परीक्षा टॉप करके चर्चा में आईं टीना डाबी ने अपने आईएएस अधिकारी पति अतहर आमिर खान से तलाक लेने की अर्जी दाखिल कर दी है। अर्जी दाखिल करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट डाली। जिसमें टीना ने हाल में पढ़ी गई एक किताब का जिक्र किया है। टीना के पति अतहर आमिर भी आईएसएस टॉपर रहे हैं। दोनों का चयन एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ था। दोनों ट्रेनिंग के दौरान एकदूसरे के करीब आए और फिर उन्होंने शादी कर ली।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार शादी के करीब ढाई साल बाद रिश्तों में अनबन के चलते टीना ने अतहर से तलाक के लिए जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। पोस्ट में उन्होंने पिछले कुछ समय में उनके द्वारा पढ़ी गईं किताबों के बारे में जानकारी साझा की। इंस्टाग्राम पर की गई अपनी पोस्ट में उन्होंने जेंटलमैन इन मॉस्को बुक किताब के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने देवदत्त पटनायक द्वारा लिखी गई एक किताब मेरी हनुमान चालीसा भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि जब भी मुझे दुनिया में नेगेटिविटी का अनुभव होता है, तब मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं।

वहीं, कई किताबों वाली इस पोस्ट को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने लिखा है कि यह लेट पोस्ट है, मैंने कुछ माह में कई किताबें पढ़ीं। इन्हें पढऩे के बाद बाद मैंने अपने विचारों के साथ किताब के सबसे अच्छे अंशों को एक पन्ने पर लिखा है। 2015 में सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाली आईएएस टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर आमिर ने 2018 में शादी की थी और इनका विवाह काफी सुर्खियों में भी रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद टीना और अतहर के रिश्ते में दरार उस वक्त गई जब टीना ने सोशल मीडिया पर अपने सरनेम से खान हटा लिया। इसी के बाद अतहर ने भी इंस्टाग्राम पर टीना को अनफॉलो किया। दोनों ने आपसी सहमति से फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। टीना, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं तो आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर तैनात हैं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *