नई दिल्ली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को हराने के लिए बने इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A) की को-ऑर्डिनेशन कमेटी में विभिन्न दलों के 14 नेताओं को शामिल किया गया है। जबकि कैंपेन कमेटी में 21 सदस्य होंगे। को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली मीटिंग 13 सितंबर को शरद पवार के घर में होगी। (I.N.D.I.A) कैंपेन कमेटी में गुरदीप सिंह सप्पल (कांग्रेस), संजय झा (जद (यू), अनिल देसाई, (एसएस), संजय यादव (RJD), पीसी चाको (NCP), चंपई सोरेन (झामुमो), किरणमय नंदा (सपा), संजय सिंह (AAP), अरुण कुमार (CPI-M), बिनॉय विश्वम (CPI), न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी (NC) शाहिद सिद्दीकी (RLD), एनके प्रेमचंद्रन, (RSP), जी देवराजन, (AIFB), रवि राय (CPI-ML), थिरुमावलन (VCK), केएम कादर मोइदीन (IUML), जोस के मणि, (KC-M) और टीएमसी (नाम तय नहीं) शामिल किया गया है।
14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी में झारखंड के CM हेमंत सोरेन (JMM), बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव (RJD), जम्मू-कश्मीर से दो पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला (NC) और महबूबा मुफ्ती (PDP), पांच राज्यसभा सांसद- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना UBT), शरद पवार (NCP), राघव चड्ढा (AAP) और जावेद अली खान (SP), लोकसभा के दो सांसद- ललन सिंह (JDU), अभिषेक बनर्जी (TMC), डी राजा (CPI) और एक सदस्य CPI (M) से शामिल किया गया है। CPI (M) के सदस्य के नाम की घोषणा नहीं की गई है।