भूपेंद्र के पैनल से हटने पर दोबारा सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

Share and Enjoy !

Shares

भूपेंद्र के पैनल से हटने पर दोबारा सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

लुधियाना (राजकुमार साथी) खेती कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए बनाई गई कमेटी से भूपेंद्र सिंह मान के हट जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर इस मामले पर सुनवाई करेगी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीनजजों की पीठ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर विभिन्न याचिकओं पर सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने 12 जनवरी को सुनवाई करते हुए नए कृषि कानूनों को अगले आदेशों तक लागू करने पर रोक लगा दी थी। साथ ही केंद्र और प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियनों के बीच गतिरोध को हल करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया था। इनमें से ही एक सदस्य ने खुद को कमेटी से अलग कर लिया। इसके अलावा केंद्र ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से दायर एक याचिका में कहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह को बाधित करने के लिए प्रस्तावित कोई भी रैली या विरोध से देश को को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी। हालांकि किसान नेताओं ने स्पष्ट किया है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली केवल हरियाणादिल्ली सीमाओं पर होगी और किसान गणतंत्र दिवस परेड को बाधित करने के लिए लाल किले तक पहुंचने की योजना नहीं बना रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीनजजों की पीठ ने दिल्ली पुलिस की 26 जनवरी को रैली या विरोध से जुड़ी चिंताओं पर सहमति व्यक्त की और इसे 18 जनवरी को सुनवाई के लिए पोस्ट कर दिया।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *