पंजाब में शुरू हुई जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग
लुधियाना (राजकुमार साथी)। गुड लक जैरी फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब पहुंची मरहूम अभिनेत्री श्रीदेवी की अभिनेत्री बेटी जाहन्वी कपूर को किसानों ने शूटिंग करने से रोक दिया था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जाहन्वी कपूर के किसानों के समर्थन में ट्वीट करने के बाद उन्हें शूटिंग करने की इजाजत मिल गई है। रविवार को शूटिंग शुरू होने से पहले ही किसानों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। इस कारण फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई थी। किसानों का कहना था कि कृषि कानूनों के हक में जहां पंजाबी कलाकार और गायक डटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ किसी भी बॉलिवुड स्टार ने अब तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। जाह्नवी कपूर के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से किसानों के समर्थन में ट्वीट के बाद किसानोंं ने फिल्म शूटिंग का विरोध नहीं किया। इस ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि ‘किसान हिंदुस्तान के दिल में रहते हैं। मैं मानती हूं और विश्वास करती हूं कि किसान पूरे देशवासियों का पेट भरने में अहम भूमिका निभाता है। मुझे उम्मीद है कि एक प्रस्ताव जल्द ही किसानों के हित में आएगा।’ इस ट्वीट के बाद किसानों ने शूटिंग शुरू करने की सहमति दे दी और शूटिंग शुरू हो गई। सोमवार को बस्सी पठाना शहर के पुराने बाजारों में शूटिंग की गई।