28 को लुधियाना में होगा कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल
पायलट प्रोजेक्ट के लिए लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर जिले को चुना गया
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सेहत विभाग 28 दिसंबर से लुधियाना में कोरोना वैक्सीन की मॉकड्रिल करेगा। फिलहाल इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए राज्य के दो जिलों को चुना गया है। लुधियाना के साथ ही शहीद भगत सिंह नगर (नवां शहर) में इसकी शुरुआत की जा रही है। यहां के परिणाम देखने के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
पहले चरण की वैक्सीन के लिए सेहत विभाग ने हेल्थ केयर वर्करों की रजिस्ट्रेशन की है। अब सरकार वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए 28 और 29 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन यानी (मॉक ड्रिल) करेगा। ताकि गलती की कोई गुंजाइश न हो।
सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने कहा कि ड्राई रन से सरकार का मकसद वैक्सीनेशन की तैयारियों को जांचना है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं दी जाएगी, लेकिन वैक्सीनेशन से संबंधित पूरी प्रकिया का पालन होगा। ड्राई रन में मेडिकल ऑफिसर और इंचार्ज को भेजा जाएगा। यह इसलिए किया जाता है, ताकि कोई कमी रह गई हो तो उसे ठीक किया जा सके। यह एक तरह की रिहर्सल है। पहले चरण में कोरोना से बचाव की वैक्सीनेशन के लिए अब तक जिले के 30 हजार हेल्थ केयर वर्करों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है। पंजाब में फिलहाल लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।