बेटे को कनाडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर किया रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
लुधियाना (राजकुमार साथी)। जिम में मिले एक युवक ने बेटे की कनाडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला के साथ रेप किया और फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दुगरी स्थित एक जिम में जाती थी। एक दिन वह वहीं पर कनाडा में पढ़ रहे अपने बेटे से बात कर ली। इस दौरान बसंत एवेन्यु निवासी पीयुष राय ने उसकी बात सुन ली और उसके बेटे को कनाडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनके घर आने–जाने लगा। एक दिन जब वह घर में अकेली थी तो आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उसके साथ रेप किया और उसकी वीडियो बना ली। बाद में वीडियो उसके पति के दिखाने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल करके उसने उससे करीब 25 लाख रुपए नकद और 9 लाख रुपए का सोना ठग लिया। 21 दिसंबर को वह अपनी बेटी की फीस जमा कराने जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने उसके साथ कार में मारपीट की और करीब डेढ़ लाख रुपए छीन कर ले गया। पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।