पुलिस से नहीं मिला इंसाफ तो तलाकशुदा महिला ने डीसी ऑफिस के बाहर निगला जहर
तलाकशुदा बेटी से देह व्यापार कराना चाहता था उसका पिता, बेटी ने पुलिस को दे रखी थी शिकायत
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पति से तलाक होने के बाद 21 वर्षीय महिला अपने मायके में रहने लगी तो उसके पिता ने उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की। इसके खिलाफ महिला ने पुलिस को शिकायत देकर पिता पर कार्रवाई की मांग की थी, मगर कई दिनों तक भी जब उसे इंसाफ नहीं मिला तो उसने सोमवार की दोपहर डीसी ऑफिस के बाहर जहर निगल लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहर निगलने वाली जस्सियां रोड निवासी 21 वर्षीय ईशा कुमारी की मां फूल कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी का तलाक हो चुका है और वह मायके में ही रह रही है। मगर उसका पिता उससे देह व्यापार कराना चाहता है। इसके खिलाफ पुलिस कमिश्नर, थाना हैबोवाल व जगतपुरी चौकी में शिकायत भी दे रखी है। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी से आहत होकर ईशा ने सोमवार को डीसी ऑफिस के बाहर जहर निगल लिया। सूचना मिलते ही पहुंची थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल महिला की हालत गंभीर है। इस कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया है।