पूर्व सेहतमंत्री सतपाल गोसाईं का निधन, सीएम ने जताया शोक
लुधियाना (राजकुमार साथी)। राज्य के पूर्व सेहत मंत्री व विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल गोसाईं का निधन हो गया। 85 साल के गोसाईं कई दिनों से बीमार चल रहे थे। सीएमसीएच में इलाज के दौरान उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक जताया।
उनके निधन की सूचना मिलते ही अस्पताल में नेताओं की भीड़ जुटने लगी। फिलहाल उनका शव सीएमसी में ही रखा गया है। सतपाल गोसाईं का जन्म 1935 में पाकिस्तान के गुजरांवाला में हुआ था। भारत–पाक बंटवारे के वक्त वह यहां आकर बस गए। यहीं पर उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बिजली बोर्ड में इंजीनियर बने।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शुरू से नजदीकियां रहीं। उन्होंने 1980 में भाजपा से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। वह अकाली–भाजपा सरकार में मंत्री रहे। वह एक बार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे। 2016 में एक बार सतपाल गोसाईं भाजपा से नाराज होकर कुछ दिनों के लिए कांग्रेस में चलेे गए थे, लेकिन कुछ ही समय बाद वह फिर भाजपा में लौट आए थे। गोसाईं ने कभी प्रोटोकाल की परवाह नहीं की।
वह शुरू से ही अपनी गाड़ी में दरी रखकर चलते थे, ताकि कहीं पर भी धरना लगाना पड़े तो तुरंत दरी बिछाई जा सके। जब वह सेहत मंत्री थे तब भी दरी उनकी कार की डिक्की में ही रहती थी।
अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह से लेकर नितिन गडकरी तक सभी से गोसाईं के अच्छे संबंध रहे।